Shahjahanpur News: पत्नी के ताने से आहत युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान

शाहजहांपुर। शहर के ककरा खुर्द मोहल्ले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने टीन शेड में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय हसीब के रूप में हुई है, जो सहालग के मौके पर खाना बनाने का काम करता था।

परिजनों का आरोप है कि पत्नी नरगिस से झगड़े के बाद हसीब ने यह कदम उठाया। दावा है कि पत्नी ने झगड़े के दौरान उसे दुपट्टा थमाते हुए कहा, “जाकर फांसी लगाकर मर जा।” इसी बात से आहत होकर हसीब ने टीन शेड की धन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े - Aligarh News: 14 वर्षीय छात्रा और शिक्षक ने की आत्महत्या, होटल में मिले दोनों के शव, प्रेम संबंधों में बंदिश बनी वजह

घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। जब परिवार वालों ने उसे दुपट्टे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के भाई हफीज ने बताया कि हसीब की पत्नी नरगिस से अक्सर झगड़े होते रहते थे। सोमवार को भी उसने मायके से अपने भाई को बुलाकर हसीब को पीटवाया था। इसके बाद ताना मारते हुए आत्महत्या के लिए उकसाया।

हसीब छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसके छह बच्चे हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। विवेचना जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.