- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन
UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन
UP News: अमीनाबाद में व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग भी पार

लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सुशांत गोल्फ सिटी का है, जहां मामूली टक्कर के बाद दबंगों ने स्कार्पियो सवार युवक को कार से बाहर खींचकर जमकर पीटा और उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली। पिस्टल की बट से सिर पर वार कर घायल करने के बाद आरोपी युवक की चेन और करीब 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
इसके बाद बदमाश मोहित की जेब से 35 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अमीनाबाद में कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये ले उड़े उचक्के
लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में सोमवार शाम खरीदारी करने आए एक व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित व्यापारी दीनू कुमार ने कैसरबाग थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
दीनू कुमार, जो मड़ियांव के मायापुरी क्षेत्र के निवासी हैं, सोमवार शाम अपने परिवार के साथ अमीनाबाद बाजार पहुंचे थे। दुर्गा खस्ता कॉर्नर के पास उन्होंने अपनी कार खड़ी की और बच्चों के साथ बाजार चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो कार का पिछला शीशा टूटा मिला और भीतर रखा बैग गायब था।
बैग में करीब 1.50 लाख रुपये नकद, चेकबुक और गाड़ी के जरूरी कागजात रखे थे। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।