UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

UP News: अमीनाबाद में व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग भी पार

लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सुशांत गोल्फ सिटी का है, जहां मामूली टक्कर के बाद दबंगों ने स्कार्पियो सवार युवक को कार से बाहर खींचकर जमकर पीटा और उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली। पिस्टल की बट से सिर पर वार कर घायल करने के बाद आरोपी युवक की चेन और करीब 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित घनश्याम द्विवेदी ने बताया कि उनका साला मोहित मिश्र मंगलवार रात टेंडर पॉम हॉस्पिटल के पास स्कार्पियो बैक कर रहा था। इसी दौरान एक डंपर से उसकी हल्की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर पहुंचे डंपर और बाइक सवार तीन युवकों ने मोहित से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे कार से घसीटकर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने मोहित की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर उसी से सिर पर वार कर दिया।

यह भी पढ़े - UP Cabinet Meeting: हर जिले में बनेगा कैरिज बस अड्डा, योगी सरकार ने दी नई बस पार्क नीति 2025 को मंजूरी

इसके बाद बदमाश मोहित की जेब से 35 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अमीनाबाद में कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये ले उड़े उचक्के

लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में सोमवार शाम खरीदारी करने आए एक व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित व्यापारी दीनू कुमार ने कैसरबाग थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दीनू कुमार, जो मड़ियांव के मायापुरी क्षेत्र के निवासी हैं, सोमवार शाम अपने परिवार के साथ अमीनाबाद बाजार पहुंचे थे। दुर्गा खस्ता कॉर्नर के पास उन्होंने अपनी कार खड़ी की और बच्चों के साथ बाजार चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो कार का पिछला शीशा टूटा मिला और भीतर रखा बैग गायब था।

बैग में करीब 1.50 लाख रुपये नकद, चेकबुक और गाड़ी के जरूरी कागजात रखे थे। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में टहलने निकले एक युवक को उस समय अपनी जान बचाकर भागना...
निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर
छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 13 मई से चलेगी नई ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
आज का राशिफल 8 मई 2025: इन राशियों को मिलेगी सफलता, खुशियों की होगी बारिश
Ballia News: पसंदीदा गाने पर नृत्य न करने से जनवासे में बवाल, मारपीट में दूल्हे के पिता सहित पांच घायल, बारात लौटी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.