- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: अजय तिवारी अपहरण मामले में तेज हुई कार्रवाई, थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, पूर्व मंत्री ने मुख्...
Ballia News: अजय तिवारी अपहरण मामले में तेज हुई कार्रवाई, थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसौती गांव में 3/4 मई की रात अजय तिवारी के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस हाई-प्रोफाइल केस की गंभीरता को देखते हुए फेफना के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
घटना की बात करें तो बताया जा रहा है कि 15-20 बाइक और एक फोर व्हीलर सवार हथियारबंद बदमाशों ने अजय तिवारी का गांव से अपहरण कर लिया। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और अब तक अजय तिवारी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
एसपी ओमवीर सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।
इधर, लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सुखपुरा थानाध्यक्ष रामायण सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सोमवार रात को ही उनका स्थानांतरण कर आदेश के त्वरित अनुपालन का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन पर लगातार बढ़ते दबाव के बीच यह मामला अब सरकार की प्राथमिकता में शामिल होता दिख रहा है।