Barabanki News: प्रेमिका ने शादी के दिन प्रेमी संग फंदा लगाकर दी जान, साड़ी से एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों शव

बाराबंकी। जिले के मसौली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शादी के दिन लापता हुई एक युवती का शव उसके प्रेमी संग आम के बाग में फंदे से लटकता मिला। दोनों ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। मौके से एक बाइक और सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दोनों ने स्वेच्छा से जान देने की बात कही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया, लेकिन युवती के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: अजय तिवारी अपहरण मामले में तेज हुई कार्रवाई, थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

शादी के दिन अचानक गायब हो गई थी दुल्हन

घटना लालपुर मजरे भरथीपुर गांव की है। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूर स्थित मायाराम की आम की बाग में एक ही साड़ी से बने फंदे पर युवक और युवती के शव लटके देखे। सूचना फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके से शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

युवती की पहचान गांव के राजबहादुर यादव की 22 वर्षीय बेटी शिल्पा के रूप में हुई, जबकि युवक की पहचान पारसनाथ सिंह के बेटे 28 वर्षीय भानू प्रताप सिंह के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, शिल्पा की शादी 5 मई को तय थी। द्वारपूजा की रस्म से ठीक पहले वह अचानक गायब हो गई थी।

सामाजिक दबाव में पिता ने कराई किसी और से शादी

जब शिल्पा द्वारपूजा के समय लापता हो गई, तो परिजनों ने बिना किसी को बताए उसकी तलाश शुरू की। अंततः पिता राजबहादुर ने समाज में प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए अपने छोटे भाई की बेटी का विवाह बारात लेकर आए दूल्हे सुनील कुमार से करवा दिया।

सुसाइड नोट में लिखा – "एक साथ जी नहीं सकते, पर मर तो सकते हैं"

पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में दोनों ने लिखा कि उनकी मौत के लिए किसी को दोष न दिया जाए। उन्होंने लिखा, “हम एक साथ जी नहीं सकते थे, लेकिन एक साथ मर तो सकते हैं।”

युवती का शव अब भी पोस्टमार्टम हाउस में

पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन शिल्पा के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया। पिता राजबहादुर ने भावुक होते हुए कहा, “हम अंतिम संस्कार में सामाजिकता निभाने जरूर जाएंगे, पर लड़की से अब कोई नाता नहीं रहा।” फिलहाल, युवती का शव 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर
Sonbhadra News। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कोन द्वारा...
छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 13 मई से चलेगी नई ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
आज का राशिफल 8 मई 2025: इन राशियों को मिलेगी सफलता, खुशियों की होगी बारिश
Ballia News: पसंदीदा गाने पर नृत्य न करने से जनवासे में बवाल, मारपीट में दूल्हे के पिता सहित पांच घायल, बारात लौटी
UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.