- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- Aligarh News: 14 वर्षीय छात्रा और शिक्षक ने की आत्महत्या, होटल में मिले दोनों के शव, प्रेम संबंधों म...
Aligarh News: 14 वर्षीय छात्रा और शिक्षक ने की आत्महत्या, होटल में मिले दोनों के शव, प्रेम संबंधों में बंदिश बनी वजह

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा और उसके शिक्षक ने प्रेम संबंधों में परिजनों की बंदिशों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे स्थित होटल 'द रॉयल रेस्पाइट' की है, जहां दोनों के शव होटल के कमरे में मिले।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय चंद्रभान निवासी ज्वालाजीपुरम, बन्नादेवी और 14 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई, जो थाना बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली और नौवीं कक्षा की छात्रा थी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि छात्रा उसी स्कूल में पढ़ती थी, जहां चंद्रभान शिक्षक था। बाद में वह उसे अपने घर पर ट्यूशन भी पढ़ाने लगा, इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। तीन महीने पहले जब यह बात परिवारों को पता चली तो उन्होंने छात्रा की कोचिंग बंद करवा दी और कड़े प्रतिबंध लगा दिए।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि परिजनों की नाराजगी और सामाजिक दबाव से परेशान होकर दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।
घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है। पुलिस ने कहा है कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद की जाएगी।