- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर घायल होकर दबोचे गए
Ghazipur News: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर घायल होकर दबोचे गए

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद और सादात थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस को मौके से दो देसी तमंचे, चार कारतूस और एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी बरामद हुई, जिस पर 11 संरक्षित गोवंश लदे हुए थे।
थानाध्यक्ष ने तुरंत कंट्रोल रूम और थाना सादात को सूचना दी। दोनों थानों की संयुक्त टीमों ने मिर्जापुर-सादात मार्ग पर घेराबंदी कर दी। घिरते देख पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। इसके बाद बदमाश वाहन से उतरे और पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान सोनू यादव (निवासी पचरासी, थाना नंदगंज) और सभाजीत यादव उर्फ शालू (निवासी लक्षिरामपुर, थाना बहरियाबाद) के रूप में हुई है।
सीओ सैदपुर अनिल कुमार के अनुसार, सोनू यादव पर आठ और सभाजीत यादव पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। बरामद गोवंशों को सुरक्षित पशु चिकित्सालय भेजा गया है।