Ghazipur News: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर घायल होकर दबोचे गए

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद और सादात थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस को मौके से दो देसी तमंचे, चार कारतूस और एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी बरामद हुई, जिस पर 11 संरक्षित गोवंश लदे हुए थे।

घटना उस वक्त हुई जब बहरियाबाद थानाध्यक्ष मिर्जापुर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पखनपुरा की ओर से तेज रफ्तार में एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी आती दिखी, जो नीले त्रिपाल से ढकी हुई थी। पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए गाड़ी पुलिस बल पर चढ़ाने की कोशिश की और प्यारेपुर चट्टी की ओर भाग निकला।

यह भी पढ़े - UP Cabinet Meeting: अडानी पावर से खरीदेगी 1500 मेगावाट बिजली, योगी सरकार ने दी मंजूरी

थानाध्यक्ष ने तुरंत कंट्रोल रूम और थाना सादात को सूचना दी। दोनों थानों की संयुक्त टीमों ने मिर्जापुर-सादात मार्ग पर घेराबंदी कर दी। घिरते देख पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। इसके बाद बदमाश वाहन से उतरे और पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान सोनू यादव (निवासी पचरासी, थाना नंदगंज) और सभाजीत यादव उर्फ शालू (निवासी लक्षिरामपुर, थाना बहरियाबाद) के रूप में हुई है।

सीओ सैदपुर अनिल कुमार के अनुसार, सोनू यादव पर आठ और सभाजीत यादव पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। बरामद गोवंशों को सुरक्षित पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर
Sonbhadra News। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कोन द्वारा...
छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 13 मई से चलेगी नई ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
आज का राशिफल 8 मई 2025: इन राशियों को मिलेगी सफलता, खुशियों की होगी बारिश
Ballia News: पसंदीदा गाने पर नृत्य न करने से जनवासे में बवाल, मारपीट में दूल्हे के पिता सहित पांच घायल, बारात लौटी
UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.