- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: डीजे पर डांस के दौरान झगड़ा, दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव, महिला समेत दो घायल
Bareilly News: डीजे पर डांस के दौरान झगड़ा, दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव, महिला समेत दो घायल

नवाबगंज (बरेली)। गांव मुड़िया तेली में एक बरात के दौरान डीजे पर बच्चों के डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक राइफल और दो कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं।
वहीं, नारायन लाल ने अपनी ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि बच्चों के विवाद को लेकर गांव के सोमपाल, उसके बेटे सर्वेश, कृष्णपाल, विपिन और अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला किया। इस हमले में उनकी भाभी धनदेवी घायल हो गईं।
तीन आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जताई नाराजगी
पुलिस ने मामले में अरुण कुमार, सुभाष और सर्वेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में जांच अधिकारी रत्नेश कुमार से 13 मई तक जवाब मांगा है क्योंकि पेशी के दौरान उन्होंने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया, जिससे कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई।