- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: CBSE स्कूलों की बैठक में डमी एडमिशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, विद्यार्थियों के सर्वांगीण व...
Ballia News: CBSE स्कूलों की बैठक में डमी एडमिशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहा ज़ोर

बलिया। जिले में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की एक अहम बैठक सोमवार, 6 मई को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के 25 विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए और विद्यार्थियों के हित को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस बैठक का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक अनुशासन सुनिश्चित करना था, बल्कि बलिया के शैक्षिक विकास को मजबूती देना और विद्यार्थियों में नवाचार और कौशल के विकास को बढ़ावा देना भी था। इसी क्रम में यह निर्णय भी लिया गया कि जिले में सहोदया संगठन के तत्वावधान में एक वार्षिक शैक्षिक संगोष्ठी (कॉन्क्लेव) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 5 जुलाई को सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की वार्षिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बलिया जिले के सभी निजी सीबीएसई स्कूलों को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता डीएन सिंह ने की, जबकि संचालन का जिम्मा जिला समन्वयक हर्ष श्रीवास्तव ने निभाया। बैठक में लिए गए निर्णयों को सचिव कुंवर अरुण सिंह ने क्रमवार प्रस्तुत किया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
इस अवसर पर सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य ग्रेसी जॉन, अभिषेक तिवारी, अरुण सिंह, प्रतीकराज सिंह, सुधा पांडे, सीके सिंह, तुषार राज सहित कई अन्य गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश संगठन से मुरली यादव की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय रही।