- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर में सपा को नई लीडरशिप की जरूरत : मशकूर
रामपुर में सपा को नई लीडरशिप की जरूरत : मशकूर

रामपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है, कि जिले में समाजवादी पार्टी को नई लीडरशिप की आवश्यकता है। पुराने नेता आजम खां के द्वारा लिए गए गलत फैसलों के कारण जिले में सपा की बुरी हालत हो गई है।
लोक सभा प्रत्याशी को जनता ने भारी मतों से जिताया। आरोप लगाया कि इनके करीबी लोगों में आसिम राजा, वीरेन्द्र गोयल, अमरजीत सिंह, विजय सिंह, अनुराधा चौहान, ओमेन्द्र सिंह चौहान, अखिलेश गंगवार आदि ने पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया। इन सभी लोगों ने अजय सागर के साथ खुलकर बसपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ाया। यह सभी चाहते थे कि सपा यह सीट हार जाए। मांग है कि जिले में नई सपा कार्यकारिणी गठित करें। किसी भी समाज के योग्य व्यक्ति को पार्टी हित में जिलाध्यक्ष बनाएं। संभल प्रकरण में सड़क से लेकर संसद तक बहुत ही मजबूती से उठाया। संभल का मामला पूरी कौम का मामला है।