Road Accident : ई-रिक्शा से टकराई कार, चार लोगों की मौत

प्रयागराज। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर राजापुर मानापट्टी के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

प्रयागराज। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर राजापुर मानापट्टी के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, मासूम बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस लोगों की मदद से पहुंची और सभी को मेडिकल कॉलेज ले गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है. सोमवार को अनुज श्रीवास्तव परिवार सहित इस विवाह समारोह में शामिल होने पुश्तैनी मकान रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे. देर शाम वह अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से शुभ कार्यक्रमों में शामिल होकर लौट रहा था। इसी बीच लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजापुर माना पट्टी के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया।

यह भी पढ़े - दिवाली से पहले प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों के भंडारण में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

अनुज श्रीवास्तव (38), नवीन श्रीवास्तव (30), प्रीति श्रीवास्तव (39), आस्था (35), सौम्या श्रीवास्तव (30), शशिकांत (28), तीन महीने की नव्या बेटी नवीन और ई-रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर हादसे में (35) निवासी पाड वार्ड नगर कोतवाली घायल हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां अनुज की पत्नी आस्था, सौम्या पत्नी नवीन श्रीवास्तव व ई-रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नवीन व अन्य घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया। रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। हादसे के बीच खुशी के घर में कोहराम मच गया। जिस घर में मंगलगीत गाया जा रहा था, वहां मातम छा गया। हादसे के बाद रानीगंज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक अफरातफरी मच गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमके बलिया के होनहार, देवेश मणि ने हासिल किया तीसरा स्थान Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमके बलिया के होनहार, देवेश मणि ने हासिल किया तीसरा स्थान
बलिया। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 में बलिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन...
बलिया में 69000 भर्ती के शिक्षकों ने सेवा के पांच वर्ष पूरे होने पर मनाया उत्सव, जरूरतमंदों में बांटे कंबल और फल
बलिया में शिक्षक की मौत मामले में जेई निलंबित, परिजनों को मिलेगा पांच लाख मुआवजा
बलिया में डिजिटल साक्षरता और नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम, महिलाओं को किया गया जागरूक
गाजीपुर सिटी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.