Prayagraj News: माघ पूर्णिमा पर बढ़ती भीड़ के चलते ऑनलाइन होंगी स्कूलों की कक्षाएं, आदेश जारी

प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, प्रयागराज जिले के सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। यह व्यवस्था 7 फरवरी से 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) तक लागू रहेगी।

प्रशासन का फैसला

प्रयागराज जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के आवागमन में संभावित असुविधा और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए, सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़े - गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य

आदेश के अनुसार:

  • सभी छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी।
  • सभी अध्यापक विद्यालय पहुंचकर प्रयोगात्मक परीक्षाएं और गृह परीक्षाएं तय समय पर संपन्न कराएंगे।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला

बृहस्पतिवार रात 8 बजे तक 77.20 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं। इस विशाल जनसैलाब के कारण यातायात और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.