- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश
Prayagraj News: बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित किए जाने का मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला तब उजागर हुआ, जब एक अधिवक्ता के नवजात शिशु के इलाज में कथित लापरवाही के चलते तीन दिन की बच्ची की मौत हो गई। प्रकरण सीएमओ तक पहुंचने के बाद जांच में सामने आया कि संबंधित अस्पताल का कोई पंजीकरण ही नहीं था।
इन दोनों मामलों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने मंगलवार को संबंधित चिकित्सक का बयान दर्ज किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गणेश शंकर शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण अजन्मे बच्चे की मौत हुई।
जांच में यह भी सामने आया कि दरंभगा कॉलोनी स्थित जनहित नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था, इसके बावजूद वहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं, डॉ. भगवत पांडेय का कहना है कि अस्पताल के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी और बाद में रजिस्ट्रेशन हो भी गया। उन्होंने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।
अस्पताल को सील करने की मांग कर रहे अधिवक्ता गणेश शंकर शुक्ला ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गर्भवती पत्नी को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो गई। सीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
