राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह

बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में 16 से 17 जनवरी 2026 तक वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। खेल उत्सव का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिषेक आनंद ने किया। इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, रस्साकस्सी और स्लो-साइकिल रेस सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

क्रिकेट (छात्र वर्ग) के फाइनल मुकाबले में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की टीम आमने-सामने रहीं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कप्तान विनय कुमार राय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम ने 7 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े - वेटरन्स डे पर वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को बलिया डीएम ने किया सम्मानित

छात्राओं के क्रिकेट फाइनल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और फैशन डिजाइन एवं गारमेंट्स टेक्नोलॉजी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। कंप्यूटर साइंस की कप्तान भव्या ओझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 59 रन बनाए। जवाब में फैशन डिजाइन की टीम 6 ओवर में 55 रन ही बना सकी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की टीम ने यह मुकाबला 4 रन से जीत लिया।

कबड्डी के फाइनल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को 38-26 से पराजित किया। वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में फैशन डिजाइन एवं गारमेंट्स टेक्नोलॉजी की टीम ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को हराकर खिताब अपने नाम किया। छात्राओं की रस्साकस्सी में फैशन डिजाइन की टीम विजयी रही, जबकि छात्रों की रस्साकस्सी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम ने कंप्यूटर साइंस को मात दी।

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में कंप्यूटर साइंस की खुशबू यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्रों की 200 मीटर दौड़ में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आदित्य यादव विजेता रहे। छात्राओं की रिले रेस में खुशबू यादव और रीतू रावत की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं छात्रों की रिले रेस में राजेश यादव और अभिषेक सिंह की टीम विजयी रही। स्लो-साइकिल रेस में छात्रों में जितेंद्र यादव और छात्राओं में फैशन डिजाइन की अंजलि सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वार्षिक खेल उत्सव का समापन प्रधानाचार्य अभिषेक आनंद द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन और टीम भावना का आधार बताया।

इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी लवकेश कुमार, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वदीपक द्विवेदी, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष विजय शंकर यादव, फैशन डिजाइन एवं गारमेंट्स टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष सुश्री मानसी यादव, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष दीपक कुमार राय, कर्मशाला अधीक्षक अमरेन्द्र कुमार सहित सभी प्रवक्ता, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं

Latest News

राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में 16 से 17 जनवरी 2026 तक वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन उत्साह और खेल...
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की पैनी नजर
जनभागीदारी से और भव्य होगा उत्तर प्रदेश दिवस–2026, मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह : मुख्यमंत्री योगी
इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: 13 में से 7 किन्नरों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, अवैध वसूली के विवाद में भेजे गए थे जेल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.