इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

लखनऊ/चौक: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक 28 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पारुल तिवारी के रूप में हुई है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात महिला से करीब डेढ़ घंटे तक ऑडियो कॉल पर बातचीत करने के बाद पारुल ने यह कदम उठाया। पति ने इस मामले में ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, गौशाला रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाले अंकुर तिवारी कासगंज जिले में पंडिताई का कार्य करते हैं। उनके साथ पत्नी पारुल, दो बेटियां और देवर ईशांत रहते थे। ईशांत सिटी कार्ट में नौकरी करता है। सोमवार रात ड्यूटी से लौटने पर पारुल ने उसे खाना दिया और इसके बाद अपने कमरे में चली गईं।

यह भी पढ़े - गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

देर रात जब पारुल ने फोन कॉल रिसीव नहीं की तो पति अंकुर ने भाई ईशांत से कमरे में जाकर देखने को कहा। खिड़की से झांकने पर पारुल का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा खोलकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति अंकुर तिवारी ने बताया कि घटना से पहले रात में उनकी पारुल से व्हाट्सएप कॉल पर बात हुई थी और वह पूरी तरह सामान्य लग रही थीं। इसके बाद पारुल ने इंस्टाग्राम पर ‘गौरी’ नाम की आईडी से ऑडियो कॉल पर बातचीत की। अंकुर का आरोप है कि इसी कॉल के दौरान पारुल को ब्लैकमेल किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गईं।

अंकुर ने यह भी बताया कि इससे पहले बिहार का एक युवक भी पारुल को परेशान कर चुका था, जिसको लेकर घर में कई बार विवाद हुआ था।

9:45 से 11:29 बजे तक इंस्टाग्राम पर बातचीत

परिजनों के मुताबिक, पारुल ने रात 9:45 बजे से 11:29 बजे तक ‘गौरी’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से ऑडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसके बाद रात करीब 12:25 बजे फिर कॉल आई, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण रिसीव नहीं हो सकी। इसी बीच पारुल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है और साइबर सेल की मदद से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में 16 से 17 जनवरी 2026 तक वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन उत्साह और खेल...
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की पैनी नजर
जनभागीदारी से और भव्य होगा उत्तर प्रदेश दिवस–2026, मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह : मुख्यमंत्री योगी
इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: 13 में से 7 किन्नरों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, अवैध वसूली के विवाद में भेजे गए थे जेल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.