Ballia News : पोखरे में मिली लापता बुजुर्ग महिला की लाश

हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर नई बस्ती गांव स्थित एक पोखरे में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतका की पहचान महलुदन (75) पत्नी स्वर्गीय मुहम्दीन के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, महलुदन बीते 10 जनवरी से लापता थीं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हल्दी थाने में दर्ज कराई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि महिला मंदबुद्धि थीं, इसलिए उनके भटक जाने की आशंका बनी रहती थी।

यह भी पढ़े - Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स

थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पोखरे से महिला का शव बरामद किया गया है और पहचान की पुष्टि हो चुकी है। पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.