- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: 13 में से 7 किन्नरों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, अवैध वसूली के विवाद में भेजे
प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: 13 में से 7 किन्नरों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, अवैध वसूली के विवाद में भेजे गए थे जेल
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब जेल में बंद 13 आरोपियों की मेडिकल जांच के दौरान 7 किन्नरों की प्रारंभिक HIV रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यह सभी आरोपी नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध वसूली और वर्चस्व को लेकर हुए विवाद के बाद जेल भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलों को पुष्टि के लिए उच्च स्तरीय जांच में भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
जेल में जांच के दौरान खुलासा
जेल मैनुअल के अनुसार सभी बंदियों का मेडिकल परीक्षण और HIV स्क्रीनिंग कराई गई। जांच में 7 किन्नरों की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें एहतियातन आइसोलेशन बैरक में शिफ्ट कर विशेष निगरानी में रखा गया है। विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मेडिकल जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 13 में से एक व्यक्ति जैविक रूप से पुरुष है, जो लंबे समय से किन्नर समुदाय के साथ रह रहा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।
अधिकारियों का बयान
जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि संक्रमित पाए गए बंदियों को अलग रखा गया है और आवश्यक चिकित्सकीय प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर हाल में उनके संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और आईपीएस प्रशांत राज हुडा ने कहा कि अवैध वसूली और हिंसा पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, साथ ही मानवाधिकारों और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
अंजली सिंह, नैना, नीतू, शर्मिली, मोहित यादव उर्फ राखी (चंदौली), प्रियंका मौर्या, मुस्कान, निशा चौहान, मिस्बा, जोया, कशिश, मोहनी और किमी—जिनमें अधिकांश स्थानीय निवासी बताए गए हैं।
