- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 1365 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती इसी माह होगी पूरी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बलिया में 1365 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती इसी माह होगी पूरी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बलिया : जिले में आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में कुल 1365 आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए लगभग 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास खंडों से प्राप्त आवेदन पत्रों को चार दिनों के भीतर पंचायतवार क्रमबद्ध कर लिया जाए। भर्ती के दौरान प्रतिदिन दो विकास खंडों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया की पूरी कार्यवाही एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
