बलिया में 1365 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती इसी माह होगी पूरी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बलिया : जिले में आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में कुल 1365 आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए लगभग 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह शैक्षिक योग्यता पर आधारित मेरिट सूची के अनुसार की जाएगी और इसमें पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया खुले मंच पर कराई जाए तथा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाएं।

यह भी पढ़े - दिल्ली के इस्त्री व्यवसायियों को सशक्त बनाने हेतु सामुदायिक बैठक एवं एलपीजी इस्त्री बॉक्स वितरण कार्यक्रम आयोजित

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास खंडों से प्राप्त आवेदन पत्रों को चार दिनों के भीतर पंचायतवार क्रमबद्ध कर लिया जाए। भर्ती के दौरान प्रतिदिन दो विकास खंडों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया की पूरी कार्यवाही एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Prayagraj News: बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश Prayagraj News: बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित किए जाने का मामला सामने आने के बाद...
बलिया में 1365 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती इसी माह होगी पूरी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ बलिया का हुआ चुनाव, देवेन्द्र नाथ तिवारी बने अध्यक्ष
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की पैनी नजर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.