- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में दरोगा की मौत
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में दरोगा की मौत
बलिया : भीमपुरा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर वरुण राकेश का सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग, परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
सब इंस्पेक्टर वरुण राकेश के निधन की खबर से पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समर्पित पुलिसकर्मी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई है।
