फतेहपुर में प्रेमिका से मिलने आए युवक की धारदार हथियार से हत्या, चार के खिलाफ मुकदमा

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मालवा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने आए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इटावा जिले के चौबिया गांव निवासी भरत सिंह यादव के 28 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव का फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि सौरभ बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने फतेहपुर आया था।

यह भी पढ़े - बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ

इसी दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। मंगलवार को उसका शव मालवा थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.