उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में तीन प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी तेज

बलिया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस सहित जनपद में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जनपद के सभी ब्लॉकों, तहसीलों और मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, सहभागिता और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक बने अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर

इसके अलावा 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के 38 विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि बलिया के प्रमुख पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराई जाए, जिसे स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ये सभी कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रधानों और कोटेदारों के साथ बलिया डीएम की बड़ी बैठक, इन बिंदुओं पर दिए सख्त निर्देश प्रधानों और कोटेदारों के साथ बलिया डीएम की बड़ी बैठक, इन बिंदुओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना...
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में तीन प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी तेज
मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
Makar Sankranti 2026 : कानपुर में गंगा घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां तेज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.