- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में तीन प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में तीन प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी तेज
बलिया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस सहित जनपद में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अलावा 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के 38 विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि बलिया के प्रमुख पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराई जाए, जिसे स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ये सभी कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
