- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly : मीठी गोली वाले अस्पताल की बदहाली, दो छोटे कमरों में सिमटा होम्योपैथिक चिकित्सालय
Bareilly : मीठी गोली वाले अस्पताल की बदहाली, दो छोटे कमरों में सिमटा होम्योपैथिक चिकित्सालय
बरेली। आमतौर पर “मीठी गोली” से जुड़ा राहत का भरोसा देने वाला राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खुद अव्यवस्थाओं की कड़वाहट झेल रहा है। जिला अस्पताल परिसर में महिला अस्पताल के पास स्थित यह चिकित्सालय महज दो छोटे-छोटे कमरों में संचालित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि यहां शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है, जबकि महिला कर्मचारी तैनात हैं और बड़ी संख्या में महिला मरीज भी इलाज के लिए आती हैं।
इलाज के लिए आए मरीजों ने बताया कि चिकित्सालय में न तो बैठने की सुविधा है और न ही शौचालय। दवा लेने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि यहां दवाएं तो सही मिल जाती हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल के लिए कई अन्य स्थानों को विकल्प के रूप में देखा गया, लेकिन वे भी मौजूदा व्यवस्था से बेहतर नहीं मिले। चिकित्साधिकारी डॉ. कल्पना चौहान ने कहा कि अस्पताल के पास अपना कोई स्थायी भवन नहीं है, जिस कारण लगातार समस्याएं बनी हुई हैं। जगह की कमी के चलते मरीजों और स्टाफ दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार एक साथ अधिक मरीज आ जाने पर हालात और भी खराब हो जाते हैं।
