- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj: मासूम के गले में फंस गया चाइनीज मांझा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम
Prayagraj: मासूम के गले में फंस गया चाइनीज मांझा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

प्रयागराज में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
Prayagraj News : पतंगों में प्रयोग किया जा रहा चाइनीज मांझा आसमान से लेकर धरती तक लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। आसमान में पक्षियों को अपना शिकार बना रहा है, तो धरती पर लोगों के गले काट रहा है। प्रयागराज में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। मामला गंगापार के सराय इनायत थाना क्षेत्र के कुआंडीह का है। जहां बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ जा रहे एक मासूम के गले में चाइनीज़ मांझा लिपट गया और फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था।
बताया गया कि प्रयागराज मे गंगापार के हंडिया सैदाबाद के अजोराव गांव निवासी शंकरलाल यादव की ससुराल सराय इनायत के कुआंडीह गांव में है। जहां शंकरलाल का दस वर्षीय इकलौता बेटा सचिन अपने ननिहाल में ही रह कर पढ़ाई करता था। बृहस्पतिवार की शाम सचिन अपने मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक से सराय इनायत बाजार में अपने पिता की दुकान पर जा रहा था। जैसे ही दोनों थाने के निकट पहुंचे कि अचानक सचिन के गले में पतंग का मांझा आकर उलझ गया। जिसको तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह खिंचता चला गया। जिसकी वजह से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी तड़पते हुए मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके परर पहुंचे और आनन-फानन में खून से लथपथ बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि पतंगों की दुकानों पर खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है। प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं करता। चाइनीज मांझे से आसमान में कई पक्षी चपेट में आकर मर जाते हैं। साथ ही रोज कई मामले चाइनीज मांझे से घायल होने के सामने आते हैं।