Moradabad News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल छात्राओं के मामले में पांच आरोपितों पर केस दर्ज

मुरादाबाद: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा बिहार में गोल्डन गेट स्कूल के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने शिरडी साईं पब्लिक स्कूल, अगवानपुर की छह छात्राओं को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस मामले में शनिवार को कार चालक सहित पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई एक घायल छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर की है।

शिरडी साईं स्कूल, अगवानपुर की छात्राएं शानवी, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, परी बंसल, अदिति अग्रवाल और पर्ल टंडन शुक्रवार को गोल्डन गेट स्कूल के गेट के पास खड़ी थीं। तभी तेज गति से आती एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़े - Lucknow News: साप्ताहिक बाजार में दरोगा और पटरी दुकानदारों में विवाद, मारपीट और अभद्रता के आरोप, कार्रवाई की मांग तेज

स्थानीय लोगों ने मौके पर कार चालक शगुन को पकड़ लिया, जबकि कार में सवार उसके चार साथी भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को कांठ रोड स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

छेड़खानी के बाद टक्कर मारने का आरोप

घायल छात्रा के पिता, जो सिविल लाइंस क्षेत्र में व्यवसायी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी और उसकी सहेलियां गोल्डन गेट स्कूल के पास खड़ी थीं, जब कार सवार पांच युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की। छात्राओं द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने जानबूझकर कार चढ़ा दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आरोपितों पर कार्रवाई

पुलिस ने शगुन सिंह, लक्ष्य बरेजा, उदय कौशिक, यश सिरोही और दिव्यांशु के खिलाफ छेड़खानी और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कार चालक शगुन सिंह और उसके दो साथी लक्ष्य बरेजा व उदय कौशिक को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपित 12वीं कक्षा पास कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.