Moradabad News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल छात्राओं के मामले में पांच आरोपितों पर केस दर्ज

मुरादाबाद: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा बिहार में गोल्डन गेट स्कूल के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने शिरडी साईं पब्लिक स्कूल, अगवानपुर की छह छात्राओं को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस मामले में शनिवार को कार चालक सहित पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई एक घायल छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर की है।

शिरडी साईं स्कूल, अगवानपुर की छात्राएं शानवी, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, परी बंसल, अदिति अग्रवाल और पर्ल टंडन शुक्रवार को गोल्डन गेट स्कूल के गेट के पास खड़ी थीं। तभी तेज गति से आती एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़े - UP News: राष्ट्रीय जम्बूरी में रविवार से जुटेंगे देश-विदेश के स्काउट्स व गाइड्स

स्थानीय लोगों ने मौके पर कार चालक शगुन को पकड़ लिया, जबकि कार में सवार उसके चार साथी भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को कांठ रोड स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

छेड़खानी के बाद टक्कर मारने का आरोप

घायल छात्रा के पिता, जो सिविल लाइंस क्षेत्र में व्यवसायी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी और उसकी सहेलियां गोल्डन गेट स्कूल के पास खड़ी थीं, जब कार सवार पांच युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की। छात्राओं द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने जानबूझकर कार चढ़ा दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आरोपितों पर कार्रवाई

पुलिस ने शगुन सिंह, लक्ष्य बरेजा, उदय कौशिक, यश सिरोही और दिव्यांशु के खिलाफ छेड़खानी और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कार चालक शगुन सिंह और उसके दो साथी लक्ष्य बरेजा व उदय कौशिक को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपित 12वीं कक्षा पास कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला” संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला”
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 2015 से पूरा देश प्रत्येक वर्ष 26...
Azamgarh News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, लेखपाल और बीएलओ निलंबित, निरीक्षण में उजागर हुई खामियां
दिल्ली : कमला पसंद पान मसाला कंपनी मालिक की पुत्रवधू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वैवाहिक विवाद का जिक्र
26/11 की 17वीं बरसी : CM देवेंद्र फडणवीस और उप CM अजित पवार ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Rampur News : मुठभेड़ में दो गोकशी आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, हथियार और उपकरण बरामद
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.