जल शक्ति मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, भाजपा विधायक और समर्थकों की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब पानी की समस्या को लेकर भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थक आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और अधिकारियों से तीखी बहस के बाद धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह हालात को काबू में किया।

बताया गया कि चरखारी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से जल संकट बना हुआ है। इसके साथ ही पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को खोदकर छोड़ दिए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कार्यक्रम के दौरान विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। मंत्री की मौजूदगी में ही विधायक, उनके समर्थकों और अधिकारियों के बीच बहस तेज हो गई, जो बाद में आपसी नोकझोंक और धक्का-मुक्की में बदल गई।

यह भी पढ़े - Basant Panchami 2026 : देशभर में बसंत पंचमी की धूम, 2.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा व संगम में लगाई आस्था की डुबकी

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया। हालात बिगड़ते देख जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह स्वयं भाजपा विधायक को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने आरोप लगाया कि कई गांवों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है और पाइपलाइन कार्य के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रहे हैं और आम जनता भीषण जल संकट से जूझ रही है।

मंत्री के दौरे के दौरान सरेआम हुई इस नोकझोंक से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। घटना के बाद जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर बनाए रखने और समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.