- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- रत्नेश वर्मा के ऑडिटर पद पर चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल
रत्नेश वर्मा के ऑडिटर पद पर चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, समोधपुर के पूर्व छात्र एवं सवायन गांव निवासी रत्नेश वर्मा के ऑडिटर पद पर चयनित होने से परिजनों, विद्यालय परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें बधाई देने के लिए स्थानीय नागरिकों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।
उनके पिता राम खियाले वर्मा एक साधारण किसान हैं, जबकि छोटे भाई नितेश पटेल पशु चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रत्नेश वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई अखिलेश वर्मा को देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, स्पष्ट लक्ष्य और समर्पण के साथ की गई तैयारी से सफलता अवश्य मिलती है।
बड़े भाई अखिलेश वर्मा ने कहा कि रत्नेश की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कठिनाइयाँ भी सफलता की राह नहीं रोक पातीं।
इस अवसर पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और रत्नेश वर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और रत्नेश वर्मा की सफलता पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि रत्नेश अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ करेंगे।
गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, संतोष कुमार सिंह, शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, संतोष कुमार, विनय त्रिपाठी, धर्मदेव शर्मा, प्रेमनाथ सिंह चंदेल, अरुण कुमार मौर्य, राम बख्श सिंह, जयप्रकाश वर्मा, बृजेश वर्मा, ऋषभ वर्मा सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
