- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के मजरा पिपरिया झाऊ में 26 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर यूपी 112 और बिजुआ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों के अनुसार, रात में नेकीराम ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और उसे गले में डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंदर झांककर देखने पर वह फंदे से लटकता मिला, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बिजुआ चौकी प्रभारी रमेश सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भीरा थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने बताया कि मृतक के खिलाफ तीन दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मामले में युवती ने न्यायालय में बयान दिया था कि वह नेकीराम के साथ नहीं, बल्कि अपने परिवार के साथ जाना चाहती है। फिलहाल परिजन घटना के संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
