- Hindi News
- बिहार
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभुकों को मिलेगी दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता : मुख्यमंत्री...
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभुकों को मिलेगी दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता : मुख्यमंत्री
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने गुरुवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि प्रत्येक परिवार की एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके।
उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई थी। अब तक 1 करोड़ 56 लाख लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से यह राशि अंतरित की जा चुकी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के शेष पात्र आवेदकों को भी नियमानुसार शीघ्र ही डीबीटी के जरिए राशि भेजी जाएगी।
योजना के तहत महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के छह माह बाद आकलन कर, आवश्यकता के अनुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि लाभुकों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की उचित मार्केटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, इन महिलाओं को विभिन्न सरकारी कार्यों और योजनाओं से भी जोड़ा जाए, जैसे—पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केंद्र, दीदी की रसोई आदि।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि राज्य के भीतर ही रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे और रोजगार की तलाश में बाहर जाने की मजबूरी भी कम होगी।
