बलिया में भीषण सड़क हादसा, जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में कस्तूरबा डिग्री कॉलेज तिलौली के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान रामू गुप्ता (30) पुत्र दीनदयाल गुप्ता के रूप में हुई है। बताया गया कि रामू गुप्ता मूल रूप से अखोप गांव के निवासी थे, लेकिन वर्तमान में बिहरा स्थित अपनी बहन के यहां रहकर मालदा में दुकान चलाते थे। शुक्रवार की सुबह वह सिकंदरपुर से मालदा की ओर बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, कई ब्लॉकों का शानदार प्रदर्शन

टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोग सहम गए। हादसे के बाद जीप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.