यूजीसी के नए कानून को लेकर बीएचयू में भारी हंगामा, पथराव के बाद पुलिस और पीएसी तैनात

लखनऊ। उच्च शिक्षण संस्थानों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार को हालात बेकाबू हो गए। यूजीसी नियमों के समर्थन और विरोध में उतरे छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। कथित जातिगत टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट और पथराव में एक छात्र का सिर फट गया, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर कैंपस में पुलिस और पीएसी बुलानी पड़ी।

बताया गया कि यूजीसी के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी छात्र गुटों में तनाव बना हुआ था। विश्वनाथ मंदिर के पास एक गुट समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चला रहा था, वहीं दूसरा गुट नियमों के विरोध में मार्च निकाल रहा था। इसी दौरान दोनों गुटों का आमना-सामना हुआ और जातिगत टिप्पणी के आरोप के बाद मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, तीन बाल अपचारियों समेत 11 मनबढ़ गिरफ्तार

हालात संभालने पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीमें भी झगड़ा रोकने में असफल रहीं। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस को बुलाया गया। देर शाम तक बीएचयू कैंपस छावनी में तब्दील हो गया। रूईया हॉस्टल और बिरला सी ब्लॉक के छात्रों के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है। बिरला सी हॉस्टल में तलाशी के दौरान करीब दस कमरे खाली पाए गए, जिन्हें सील कर दिया गया।

रूईया हॉस्टल के संस्कृत ब्लॉक निवासी पीयूष तिवारी के साथ मारपीट के बाद पथराव की घटना हुई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को हेलमेट पहनकर बीच-बचाव करना पड़ा। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संदीप पोखरिया की सूचना पर करीब छह थानों की पुलिस फोर्स कैंपस पहुंची और उपद्रवी छात्रों को खदेड़ा।

फिलहाल कैंपस में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। भारी पुलिस बल तैनात है और चीफ प्रॉक्टर के नेतृत्व में तीन हॉस्टलों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। तलाशी अभियान भी जारी है। प्रशासन झगड़े में शामिल छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। कुछ बाहरी छात्रों के पकड़े जाने की भी जानकारी सामने आई है, जिन पर विवाद भड़काने का आरोप है।

बुधवार से चल रहा था तनाव

बीएचयू में यूजीसी के नए नियमों को लेकर बुधवार से ही विवाद की चिंगारी सुलग रही थी। उस दिन छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे शांत करा दिया गया था। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर टकराव हुआ और मामला हिंसक हो गया।

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संदीप पोखरिया ने बताया कि छात्रों के बीच विवाद की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम पहुंची थी, बाद में पुलिस बुलानी पड़ी। तीन हॉस्टलों में तलाशी ली गई है और एक बाहरी छात्र भी पकड़ा गया है। छात्रों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.