बलिया में महिला बेटा-बेटी के साथ लापता, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बलिया। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र से एक महिला के अपने नाबालिग बेटे और बेटी के साथ लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी निवासी दुर्गेश दत्त गुप्त ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2006 में हुई थी। आरोप है कि 24 जनवरी की रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी दिव्या अपने 16 वर्षीय बेटे और 13 वर्षीय बेटी को लेकर घर से कहीं चली गई।

यह भी पढ़े - बलिया में अपने ही बुने जाल में फंसे दरोगा, निलंबन के साथ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

पीड़ित के अनुसार, परिजनों ने महिला और बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पत्नी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.