- Hindi News
- बिजनेस
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नए बिज़नेस प्रीमियम में उल्लेखनीय बढ़ोतरी
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नए बिज़नेस प्रीमियम में उल्लेखनीय बढ़ोतरी
मुंबई। देश की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में शामिल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त अवधि के दौरान 31,326 करोड़ रुपये का नया कारोबार प्रीमियम दर्ज किया है। यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2024 को समाप्त इसी अवधि के 26,256 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है। इस दौरान नियमित प्रीमियम में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
31 दिसंबर 2025 को समाप्त अवधि के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ 1,666 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवधि में कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 1.91 रहा, जो नियामकीय अनिवार्यता 1.50 से काफी अधिक है।
कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,11,708 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं, जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,41,678 करोड़ रुपये थीं। परिसंपत्तियों में ऋण और इक्विटी का अनुपात 59:41 रहा। कुल ऋण निवेश का 94.97 प्रतिशत एएए श्रेणी और संप्रभु साधनों में निवेशित है।
एसबीआई लाइफ के पास 3,53,506 प्रशिक्षित बीमा पेशेवरों का व्यापक नेटवर्क है और देशभर में 1,176 कार्यालयों के माध्यम से इसकी मजबूत मौजूदगी बनी हुई है। कंपनी का वितरण नेटवर्क बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर, बिक्री केंद्र, बीमा विपणन फर्म, वेब माध्यम और प्रत्यक्ष कारोबार जैसे विभिन्न चैनलों पर आधारित है।
31 दिसंबर 2025 को समाप्त अवधि के प्रमुख प्रदर्शन बिंदु
निजी बाजार में व्यक्तिगत नए कारोबार प्रीमियम और व्यक्तिगत नियमित प्रीमियम में क्रमशः 28.1 प्रतिशत और 25.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी
वार्षिक प्रीमियम समकक्ष 18,519 करोड़ रुपये, जिसमें 16 प्रतिशत वृद्धि
कुल नए कारोबार की बीमा राशि 10,83,360 करोड़ रुपये, जिसमें 68.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
13 माह की निरंतरता दर में 101 आधार अंकों का सुधार
नए कारोबार का मूल्य 5,042 करोड़ रुपये, जिसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि
नए कारोबार का मार्जिन 27.2 प्रतिशत
भारतीय अंतर्निहित मूल्य 80,129 करोड़ रुपये, जिसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि
कर पश्चात लाभ 1,666 करोड़ रुपये, जिसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
1.91 का मजबूत सॉल्वेंसी अनुपात
प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 5,11,708 करोड़ रुपये, जिसमें 16 प्रतिशत की वृद्धि
कुल मिलाकर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत कारोबारी नींव, संतुलित जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक विकास रणनीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
