- Hindi News
- मनोरंजन
- सन नियो पर आ रहा है भावना उपाध्याय का पहला ज्योतिष और वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’
सन नियो पर आ रहा है भावना उपाध्याय का पहला ज्योतिष और वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’
मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश। सन नियो अपने दर्शकों के लिए एक नया और विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम ‘मोहे लागी लगन’ लेकर आ रहा है, जिसमें प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय मार्गदर्शन करती नजर आएंगी। यह कार्यक्रम शनिवार, 31 जनवरी से सुबह 8:30 बजे प्रसारित होगा और हर शनिवार व रविवार को दिखाया जाएगा।
यह पहली बार है जब किसी मनोरंजन चैनल पर ज्योतिष और वास्तु पर आधारित ऐसा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही यह भावना उपाध्याय का भी पहला टेलीविजन कार्यक्रम है, जो इसे और भी खास बनाता है। अपने शांत स्वभाव और गहन ज्ञान के लिए पहचानी जाने वाली भावना उपाध्याय इस कार्यक्रम में ज्योतिष को बेहद सरल भाषा में समझाएंगी, ताकि हर उम्र के दर्शक इससे जुड़ सकें।
कार्यक्रम को लेकर भावना उपाध्याय ने कहा कि ‘मोहे लागी लगन’ उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह सन नियो जैसे मंच पर उनका पहला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष और वास्तु ने उनके जीवन को हमेशा दिशा दी है और अब वे यह ज्ञान बड़े दर्शक वर्ग के साथ साझा करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य लोगों की परेशानियों की जड़ समझाकर, ग्रह विज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से आसान समाधान देना है।
अपने अलग विषय और साप्ताहिक प्रस्तुति के साथ ‘मोहे लागी लगन’ सन नियो के कार्यक्रमों में एक नई आध्यात्मिक और ज्ञानवर्धक पहल जोड़ता है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ जीवन को बेहतर बनाने की सीख देगा।
देखिए ‘मोहे लागी लगन’—31 जनवरी से, हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, केवल सन नियो पर।
