बलिया में सड़क हादसा: कॉलेज से लौट रही छात्रा की दर्दनाक मौत

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन को पास के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर फरार हो गया।

मृतका की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के कमरौली गांव निवासी अरविंद यादव की 20 वर्षीय पुत्री कविता यादव के रूप में हुई है। कविता नगरा स्थित जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार को कॉलेज गई थी और पढ़ाई के बाद साइकिल से घर लौट रही थी।

यह भी पढ़े - Hapur News: एक वर्षीय मासूम ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, कलेक्टर समेत अधिकारी हुए भावुक

बताया गया कि जब वह नगरा–बेल्थरा रोड पर जीप स्टैंड के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्राला ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कविता की मौके पर ही मौत हो गई।

छात्रा की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.