UP Police Recruitment 2024: खेल कोटे से कांस्टेबल की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती पाने वालों के लिए सुनहरा मौका मिला है। इच्छुक उम्मीदवार  UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया  14 दिसंबर से शुरू होनी है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन फार्म भर सकेंगे। 

बोर्ड द्वारा मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं. कु.खि. 16/2023) के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।

यह भी पढ़े - क्षमा मांगने से कोई छोटा नहीं होता… अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर अखिलेश यादव की भाजपा को नसीहत

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन  कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया वीरवार 14 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

जिसका आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जो कि सभी के लिए समान ही है। इसमें 
आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के कुल 546 पदों पर भर्ती  कि जानी है। जिसमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों पर भर्ती होगी। प्रक्रिया गुरुवार, 14 दिसंबर से शुरू होनी है।निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे

 आवेदन से पहले जानें योग्यता
खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव निवासी एक महिला के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता...
बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में उज्जीवन एसएफबी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही एनआईआई 1,000 करोड़ रुपये
अस्सी' मोशन पोस्टर हुआ जारी: पहली रहस्यमयी घोषणा के बाद अब साफ हुआ है फिल्म का इरादा
एसएईएल ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1 जीडब्ल्यूपी सोलर प्रोजेक्ट किया शुरू, कुल परिचालन क्षमता 2 जीडब्ल्यूपी के पार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.