बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, तीन बाल अपचारियों समेत 11 मनबढ़ गिरफ्तार

बलिया : दोकटी थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर बैरिया–चांददीयर मार्ग स्थित सोनबरसा गांव के भारत पेट्रोल पंप के पास की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचे, तीन कारतूस, तीन चाकू और एक फाइटर बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को दोकटी थाने में दर्ज तहरीर में वादी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते एक गिरोह ने एकजुट होकर उसके भतीजे पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने तमंचों से फायरिंग की, हालांकि सौभाग्य से गोली पीड़ित को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी चाकू लेकर दौड़े, लेकिन पीड़ित किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़े - Ballia News : माता-पिता की स्मृति में पुत्र ने 400 जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल

तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 109, 352, 351(3)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—

प्रकाश कुमार सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह, निवासी दोकटी

शनि यादव उर्फ अभिमन्यु यादव पुत्र राजधर यादव उर्फ गोपाल, निवासी लच्छू टोला, वर्तमान पता सोनबरसा

अनूप यादव पुत्र झुन्ना यादव, निवासी रामपुर वाजिदपुर

मनीष यादव पुत्र यदुवंश यादव, निवासी रामनगर

प्रियांशू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ सुधांशु शेखर सिंह, निवासी वाजिदपुर

ओम सिंह उर्फ आदित्य पुत्र उमेश सिंह, निवासी दोकटी

विकास कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव, निवासी रामपुर वाजिदपुर

हिमांशू यादव पुत्र देवेन्द्र नाथ यादव, निवासी लक्ष्मीराम ब्रह्म का टोला

इसके अलावा तीन बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.