लखनऊ: नगर निगम में गिरी छत की प्लास्टर

लखनऊ। राजधानी के नगर निगम  मुख्यलय दफ्तर में रोजाना सैकड़ो की संख्या में कमर्चारियों द्वारा घंटो बैठकर कार्य किया जाता है। लेकिन उनकी सुरक्षा  व्यवस्था भगवान भरोसे रह गई है। ऐसा ही मामला मंगलवार को तब सामने आया जब विभाग के समस्त कर्मचारी अपने अपने कार्यो में व्यस्त थे तभी अचानक अकॉउंट विभाग में छत गिरने से हड़कंप मच गया। 

नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार दोपहर अकाउंट विभाग में छत का प्लास्टर  टूट कर गिर पड़ा।जिससे  कार्यालय में हड़कंप मच गया। छत गिरने की सूचना पूरे दफ्तर में आग की  तरह फ़ैल गई। जिससे दफ्तर के लोग अपनी जान  बचाने के कार्यालय के बाहर भागने लगे। हादसे के दौरान अकाउंट विभाग कर्मचारी दानिश अंसारी, आयुष पंत व अंकुर सिंह ने बताया की रोजाना की भाँती वह अपना कार्य कर रहे थे।
 
अचानक  मुख्यालय की जर्जर बिल्डिंग की छत  प्लास्टर  टूट कर निचे गिर गया। गनीमत यह थी की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ।इस जर्जर बिल्डिंग के सीलन भरे कमरों और लाइब्रेरी में भी जर्जर दीवारों और छतो को देखा जा सकता है लेकिन अभी तक नगर निगम के मुखिया लोगो की नजर इस मुद्दे पर नहीं पड़ी है।
 
नगर आयुक्त इंद्र जीत सिंह से बिल्डिंग में हुए हादसे को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा की यह नगर निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा विषय है लेकिन लिए हम इसके सुधार के लिए कार्य कर रहे है और हम लोग एक नई बिल्डिंग के डिजाइन कर रहे है और जल्द ही इसपर कार्य शुरू हो जायेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

कोटक अल्ट्स ने शुरू किया ‘कैटलिस्ट अवॉर्ड्स’, भारत के टॉप फाइनेंशियल वोडकास्ट को मिलेगा 25 लाख रुपए का इनाम कोटक अल्ट्स ने शुरू किया ‘कैटलिस्ट अवॉर्ड्स’, भारत के टॉप फाइनेंशियल वोडकास्ट को मिलेगा 25 लाख रुपए का इनाम
उत्तर प्रदेश, जनवरी 2026: कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (कोटक अल्ट्स) ने आज कोटक अल्ट्स कैटलिस्ट अवॉर्ड्स की शुरुआत कर...
बरेली: देवर की गंदी नीयत, शादी के एक माह बाद भाभी से दुष्कर्म; तीन पर मुकदमा दर्ज
“अपना दीपक स्वयं बनें” : युवा दिवस पर बलिया में पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह व व्याख्यान का आयोजन
दुखद समाचार: जिंदगी की जंग हार गईं बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया
मकर संक्रांति पर स्कूल और कार्यालय रहेंगे बंद, 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.