Mock Drill: भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को यूपी सहित पूरे देश में मॉक ड्रिल, डीजीपी ने दिए दिशा-निर्देश

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी सभी जिलों को तैयार रहने और मॉक ड्रिल के सफल संचालन के निर्देश दिए हैं।

19 जिलों में ड्रिल, A, B और C श्रेणियों में वर्गीकृत

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य के 19 जिलों की पहचान की गई है, जिनमें से एक जिला A श्रेणी में, दो जिले C श्रेणी में और बाकी B श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, "संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ समन्वय बनाकर यह मॉक ड्रिल की जाए। इसका मकसद आकस्मिक हालात से निपटने की तैयारी को जांचना और बेहतर बनाना है।"

यह भी पढ़े - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, पत्रकार कल्याण से जुड़ी कई मांगें रखीं

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने क्या कहा

ड्रिल को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश और राज्य दोनों ही स्तर पर पूरी तैयारी है। उत्तर प्रदेश हर स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार है।”

ड्रिल में क्या-क्या होगा शामिल?

इस मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी आपातकालीन या आतंकी हमले जैसी परिस्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसमें पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां हिस्सा लेंगी। आम जनता को भी जागरूक करने और उनके साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर रहेगा।

डीजीपी ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने और मॉक ड्रिल को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह कारगर साबित हो सकें।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.