मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, पत्रकार कल्याण से जुड़ी कई मांगें रखीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग पर भेंट की। इस दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

भारत सिंह ने मुख्यमंत्री का ध्यान पत्रकारों के आवास, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, और पत्रकारों को रियायती दर पर प्लाट या फ्लैट उपलब्ध कराने जैसे अहम मुद्दों की ओर आकर्षित किया। उन्होंने एसजीपीजीआई में पत्रकारों के इलाज के लिए निर्धारित 25 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की मांग भी रखी।

यह भी पढ़े - प्रयागराज : शाही जामा मस्जिद मामले की सुनवाई अब 13 मई को, एएसआई ने रिपोर्ट सौंपी

साथ ही विज्ञापन दरों में संशोधन, विज्ञापन मान्यता समिति के गठन, और फोटो जर्नलिस्टों के लिए दारुलशफा ए ब्लॉक-66 में आवंटित कार्यालय की मरम्मत व साज-सज्जा कराने की आवश्यकता भी बताई गई ताकि उसका बेहतर उपयोग किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजनन्दन राजू ने मुख्यमंत्री को अपनी लिखी दो पुस्तकें — ‘जनता सर्वोपरि’ और ‘स्वर्णिम भारत की ओर’ भेंट कीं। प्रतिनिधिमंडल में भारत सिंह के साथ सर्वेश सिंह, बृजनन्दन राजू, पदमाकर पाण्डेय, अरुणव सिन्हा, अनूप चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, सुरेश सिंह, डॉ. सत्येन्द्र त्रिपाठी, आशीष मौर्य और अनूप मिश्र शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.