- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: मकान दिलाने के नाम पर जीजा-साले ने युवक से ठगे 10 लाख, महिला को भी थमाए फर्जी कागजात, FIR दर...
Kanpur: मकान दिलाने के नाम पर जीजा-साले ने युवक से ठगे 10 लाख, महिला को भी थमाए फर्जी कागजात, FIR दर्ज

कानपुर। शहर में मकान और प्लॉट बेचने के नाम पर दो अलग-अलग ठगी के मामले सामने आए हैं। एक मामले में महिला को फर्जी कागजात थमाकर दो लाख रुपये की ठगी की गई, जबकि दूसरे केस में युवक से मकान की रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 10 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी दस्तावेज देकर महिला से ठगी
पांच अक्टूबर को विमलराज ने बैनामे की फोटोकॉपी दी, जिसे जब मोनिका ने अपने वकील को दिखाया तो पता चला कि कागजात फर्जी हैं। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रजिस्ट्री टालते रहे और फरार हो गए जीजा-साले
वहीं, गुजैनी निवासी शिवम राजपूत ने बताया कि प्रयागराज निवासी अंकुश ठाकुर उनके साथ काम करता था। उसने बताया कि उसके जीजा अशोक सिंह 37 लाख रुपये में मकान बेच रहे हैं। बातचीत में सौदा 35 लाख रुपये में तय हुआ। शिवम ने 10 लाख रुपये लोन लेकर आठ जुलाई 2024 को आरटीजीएस के जरिए अशोक सिंह को ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद दोनों आरोपी रजिस्ट्री की तारीख टालते रहे और कुछ दिन बाद नंबर ब्लॉक कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर गोविंदनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।