Bijnor News: युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा, हाथ भी थे बंधे

बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवन सराय के जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव की हालत देखकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई है। मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और उसके हाथ पेड़ की डाल से बंधे हुए थे।

युवक की पहचान 22 वर्षीय हैंसी पुत्र विनोद, निवासी गांव ढाकी सादो के रूप में हुई है। वह बिजनौर शहर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, हैंसी सोमवार रात करीब आठ बजे मेडिकल स्टोर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया।

यह भी पढ़े - Aligarh News: 14 वर्षीय छात्रा और शिक्षक ने की आत्महत्या, होटल में मिले दोनों के शव, प्रेम संबंधों में बंदिश बनी वजह

मंगलवार सुबह उसका शव गांव जीवन सराय के जंगल में पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू की।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप और किरतपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

फिलहाल, हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर जांच जारी है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.