Gonda News: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर लेखपाल सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

तरबगंज (गोंडा)। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने के आरोप में तरबगंज तहसील के लेखपाल सिद्धार्थ द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि वह बिना मौके की जांच किए ही शिकायतों को निस्तारित दिखाकर रिपोर्ट अपलोड कर रहे थे।

सिद्धार्थ द्विवेदी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला महामंत्री भी हैं और भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय के करीबी माने जाते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े - Moradabad News: 14 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, 30 बकायेदारों के कटे कनेक्शन

पहले भी दी गई थी चेतावनी

एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि लोलपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल सिद्धार्थ को कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। बावजूद इसके, उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। वह जन शिकायतों का निस्तारण बिना भौतिक सत्यापन के कर रहे थे।

भूलेख कार्यालय से किए गए संबद्ध, जांच तहसीलदार को सौंपी गई

निलंबन के बाद सिद्धार्थ द्विवेदी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार सुरभि गौतम को दी गई है।

अन्य राजस्व कर्मियों को चेतावनी

एसडीएम ने सभी लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे जन शिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही न बरतें। लापरवाही की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.