भारत में ही बनेंगे अब सभी iPhone, मैन्युफैक्चरिंग को लेकर टिम कुक ने साझा किया बड़ा प्लान

नई दिल्ली। भारत अब वैश्विक तकनीकी विनिर्माण का केंद्र बनता जा रहा है। अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने फैसला किया है कि आने वाले वर्षों में वह अपने अधिकांश iPhone भारत में ही बनाएगी और यहीं से उनकी आपूर्ति भी करेगी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ‘भारत टेलीकॉम’ कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत में निवेश करना सिर्फ एक सद्भावना का कदम नहीं, बल्कि यह हर मूल उपकरण विनिर्माता (OEM) के लिए आर्थिक रूप से भी समझदारी का निर्णय है। सिंधिया ने कहा, “Apple ने भविष्य में अपने सभी iPhone भारत में बनाने और यहीं से खरीदने का निर्णय लिया है। जब आप भारत में निवेश करते हैं तो आप सामर्थ्य, विश्वसनीयता और मौलिकता को चुनते हैं।”

यह भी पढ़े - भारत ने एडीबी से की पाकिस्तान की आर्थिक सहायता रोकने की मांग, आतंकी हमले के बाद सख्त रुख

Apple के CEO टिम कुक ने भी हाल ही में पुष्टि की कि जून तिमाही से अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर iPhone की आपूर्ति भारत से होगी। हालांकि शुल्क दरों की अनिश्चितता के कारण चीन अब भी अन्य बाजारों के लिए आईफोन निर्माण करता रहेगा।

सिंधिया ने बताया कि सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम से भारत का टेलीकॉम उपकरण बाजार कई गुना बढ़ा है। महज 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से 80,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, 16,000 करोड़ का निर्यात और 25,000 से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है।

दूरसंचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने बताया कि 2014 तक भारत एक बड़ा मोबाइल आयातक था, लेकिन अब वह मोबाइल फोन का बड़ा उत्पादक और निर्यातक बन गया है। 2014 में जहां भारत ने सिर्फ 60 लाख मोबाइल बनाए और 21 करोड़ फोन आयात किए, वहीं 2024 तक देश में 33 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण और 5 करोड़ का निर्यात किया गया।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल iPhone प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी अब 15% हो चुकी है। साथ ही भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों को ‘टेक्नोलॉजिकल संप्रभुता की दिशा में मील का पत्थर’ बताया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.