Kanpur News: नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

कानपुर। शहर के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत या एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक बवाल मचा रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

जगईपुरवा के आनंदनगर निवासी विनोद मेहरा की 65 वर्षीय पत्नी कुसुम को किडनी में पथरी की शिकायत थी। सोमवार दोपहर ऑपरेशन के लिए परिजन उन्हें पास के एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। बेटे अरुण ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद मां को तेज दर्द हुआ। डॉक्टर ने दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन लगाया, लेकिन उसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़े - Lucknow News: मंगेतर को वीडियो कॉल पर किया आखिरी संवाद, फिर युवक ने लगाई फांसी, भाजपा नेता का भतीजा था मृतक

महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी, मगर डॉक्टरों ने इसे सामान्य प्रतिक्रिया बताकर कुछ देर इंतजार करने को कहा। इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजन भड़क उठे और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया।

थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों की ओर से आरोप लगाए गए हैं। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.