Kanpur Fire News: मियां-बीवी थामे थे एक-दूसरे का हाथ, बेटियां लिपटी मिलीं, मौत का मंजर देख कांप उठे लोग

कानपुर। चमनगंज के प्रेमनगर इलाके में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घर के भीतर दम घुटने से सभी की जान गई, फिर आग की चपेट में आने से शव बुरी तरह जल गए।

मृतकों में दानिश (42), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42) और तीन बेटियां सारा (14), सिमरा (12) और इनाया (7) शामिल हैं। दिल दहला देने वाला मंजर तब सामने आया जब फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर टॉर्च की रोशनी में घर की तलाशी शुरू की। तीसरी मंजिल के कमरे में दानिश और उनकी पत्नी एक-दूसरे का हाथ थामे मृत मिले, दोनों के शव बेड पर पड़े थे।

यह भी पढ़े - पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का पति, फावड़े से किया हमला; प्रेमी की मौत, पत्नी गंभीर

वहीं उनकी तीनों बेटियां चौथी मंजिल की सीढ़ियों के पास एक-दूसरे से लिपटी हुई मिलीं, मानो डर के मारे एक-दूसरे को थामे रहीं हों। ऐसा माना जा रहा है कि जान बचाने की कोशिश में वे छत की ओर भागी थीं लेकिन धुएं और आग की वजह से वहीं दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब 5:15 बजे तीनों बच्चियों के शव बरामद किए गए।

संदेह: चोरी के बाद लगाई गई आग?

आग से पूरी बिल्डिंग खाक हो गई, लेकिन इसी बीच एक नया शक भी सामने आया है। पास की छत पर ज्वैलरी का एक खाली डिब्बा मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे से पहले किसी ने ज्वैलरी चोरी की और सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी। ज्वैलरी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अग्निकांड की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन ज्वैलरी चोरी की आशंका ने जांच को नया मोड़ दे दिया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.