योगी कैबिनेट बैठक संपन्न: यूपी के हर जिले में बनेंगी स्मार्ट पार्किंग, 11 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े कुल 11 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में राज्यभर के जिलों में स्मार्ट पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव प्रमुख रूप से शामिल रहा।

सरकार की योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हर जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और शहरी परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े - पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का पति, फावड़े से किया हमला; प्रेमी की मौत, पत्नी गंभीर

कैबिनेट बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। बैठक में स्मार्ट पार्किंग के अलावा अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई, जिनमें बुनियादी ढांचे के विकास और सेवाओं के डिजिटलीकरण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.