Moradabad News: शादी का झांसा देकर युवती ने प्रेमी से ठगे 5 लाख, अब 15 लाख की कर रही ब्लैकमेल, कोर्ट के आदेश पर FIR

मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर एक युवती ने युवक से करीब 5 लाख रुपये ठग लिए और अब 15 लाख रुपये की मांग कर रही है। विरोध करने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और युवक की शादी भी तुड़वा दी। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर कटघर थाने में युवती, उसकी बहन और जीजा समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा निवासी इफ्तिखार ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी छह साल पहले असालतपुरा, थाना गलशहीद क्षेत्र की रहने वाली अलशिफा उजैर से मुलाकात हुई थी। दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इफ्तिखार ने शादी का प्रस्ताव भी रखा और अपनी मां और बहन को युवती के घर रिश्ता लेकर भेजा।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शादी समारोह में सुलह कराने पहुंची पुलिस पर दबंगों का हमला, सिपाही लहूलुहान

लेकिन युवती के जीजा मोहम्मद शमीम और बहन रानी ने रिश्ता ठुकरा दिया और जाति का हवाला देकर अभद्रता की। अलशिफा ने भरोसा दिलाया कि वह परिवार को मना लेगी। इसी बीच युवक ने मोबाइल समेत नगद और ऑनलाइन मिलाकर लगभग पांच लाख रुपये युवती को दे दिए।

परिजनों के मना करने पर युवक की मां ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। यह जानकारी लगने पर अलशिफा, उसका जीजा, बहन और तीन अन्य लोगों ने युवक को हर्बल पार्क में बुलाया। वहां अलशिफा ने साफ कहा कि वह अब शादी नहीं करेगी, लेकिन 15 लाख रुपये दो, वरना दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा दूंगी।

विरोध करने पर इफ्तिखार की पिटाई की गई और पुलिस बुलाकर थाने ले जाया गया। वहां बदनामी के डर से इफ्तिखार ने पैसे देने का वादा कर दिया। कुछ समय बाद युवक का निकाह तय हो गया, लेकिन अलशिफा के जीजा ने उसकी ससुराल पहुंचकर युवती के साथ उसकी तस्वीरें दिखा दीं, जिससे रिश्ता टूट गया।

अब युवती 15 लाख रुपये की मांग कर रही है और लगातार ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कटघर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.