Lucknow News: सेना का मेजर बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म के बाद शादी से किया इनकार

लखनऊ। खुद को सेना का मेजर बताकर युवक ने युवती से दोस्ती की, फिर उसे प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया। सगाई के बाद महीनों तक संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया। आरोप है कि आरोपी के परिवारवालों ने युवती को धमकाते हुए उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने गुडंबा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मई 2024 में हुई थी मुलाकात

पीड़िता (25 वर्षीय) ने बताया कि मई 2024 में उसकी मुलाकात अमन शर्मा (निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा) से हुई थी। बातचीत में अमन ने खुद को लखनऊ कैंट में तैनात सेना का मेजर बताया। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गई, और अमन ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।

यह भी पढ़े - Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

सगाई के बाद शादी से किया इनकार

अमन ने युवती से सगाई भी की, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन जब शादी की तारीख तय करने की बात आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इसके बाद वह धीरे-धीरे युवती से दूरी बनाने लगा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

परिवारवालों ने दी धमकी

युवती ने आरोप लगाया कि अमन की बहनों, जीजा सुरेंद्र और अन्य घरवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़िता की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

परेशान होकर शुक्रवार को पीड़िता गुडंबा थाने पहुंची और आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.