- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: सेना का मेजर बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म के बाद शादी से किया इनकार
Lucknow News: सेना का मेजर बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म के बाद शादी से किया इनकार

लखनऊ। खुद को सेना का मेजर बताकर युवक ने युवती से दोस्ती की, फिर उसे प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया। सगाई के बाद महीनों तक संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया। आरोप है कि आरोपी के परिवारवालों ने युवती को धमकाते हुए उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने गुडंबा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मई 2024 में हुई थी मुलाकात
सगाई के बाद शादी से किया इनकार
अमन ने युवती से सगाई भी की, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन जब शादी की तारीख तय करने की बात आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इसके बाद वह धीरे-धीरे युवती से दूरी बनाने लगा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
परिवारवालों ने दी धमकी
युवती ने आरोप लगाया कि अमन की बहनों, जीजा सुरेंद्र और अन्य घरवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़िता की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
परेशान होकर शुक्रवार को पीड़िता गुडंबा थाने पहुंची और आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।