लखनऊ: मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी बाप-बेटे लल्लन और फराज गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी  लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को पश्चिमी यूपी से पुलिस ने शनिवार देर रात में गिरफ्तार किया है।  वहीं इस हत्याकांड  में शामिल तीसरा आरोपी अभी बी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। 

बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे। बता दें कि शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर की थी 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 14 निरीक्षक व 10 उप निरीक्षक स्थानांतरित

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के मोहम्मदनगर में जमीन विवाद में लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान ने अपने एक साथी फुरकान व ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन, उसके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.