लखनऊ: आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में तेजी, 2775 में से 2581 केंद्र बनकर तैयार

लखनऊ। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। प्रस्तावित 2775 आंगनबाड़ी भवनों में से 2581 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष 194 केंद्रों के निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत नींव हर गांव और शहरी वार्ड तक पहुंचाई जा सके।

महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जोहरी ने बताया कि नए आंगनबाड़ी भवनों को बच्चों के अनुकूल बनाया जा रहा है। इनमें पोषण कक्ष, बैठक स्थल, शौचालय, रसोईघर और सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जा रही है। इसके साथ ही खेल सामग्री और बैठने की समुचित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम भी बन रहे हैं।

यह भी पढ़े - क्षमा मांगने से कोई छोटा नहीं होता… अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर अखिलेश यादव की भाजपा को नसीहत

सरकार का फोकस कुपोषण के खिलाफ चल रही मुहिम को और अधिक मजबूत करने पर है। इसके लिए पोषण ट्रैकर, डिजिटल पंजीकरण और निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुंचे। बेहतर बुनियादी ढांचे के चलते बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है, अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित व बेहतर कार्य वातावरण मिल रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.