हरदोई: संदिग्ध हालात में किशोर का शव मिला, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा

हरदोई। कछौना विकास खंड के ग्राम नरपतखेड़ा (गाजू) में कक्षा चार में पढ़ने वाले एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सरवन कुमार के पुत्र अजीत के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम अजीत अपने पिता की गुमटी वाली दुकान से अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद देर रात उसका शव गांव में कुक्कू मिश्रा के मकान के पास झाड़ियों में एक छोटे पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गन्ना लेने के विवाद को लेकर अजीत की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

यह भी पढ़े - वाराणसी : दालमंडी में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण, ड्रोन और भारी पुलिस बल से निगरानी

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, रविवार शाम जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजन और ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गाजू तिराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दी और नारेबाजी शुरू कर दी।

हालात बिगड़ते देख सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव और इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.